हैदराबाद: पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो गये। रविवार रात को नलगोंडा के एनजी कॉलेज मैदान में आयोजित ‘राज्याधिकार संकल्प सभा’ में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम के समक्ष्य बसपा में शामिल हो गये।
बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम ने प्रवीण को पार्टी अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान रामजी गौतम ने प्रवीण को तेलंगाना समन्वयक के रूप में भी घोषित किया। प्रवीण कुमार ने पार्टी प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय समन्वयक रणजी गौतम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपना भाषण शुरू किया।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार ने कहा, “हमें हाथी पर चढ़कर प्रगति भवन जाना है। हमें लाल किले पर अपना नीला झंडा (बसपा ध्वज) फहराना है।” पूर्व आईपीएस अधिकारी और बसपा के तेलंगाना समन्वयक ने कहा कि बहुजनों के लिए सत्ता बहुत दूर नहीं है। सवाल किया कि मुख्यमंत्री केसीआर दलित बंधु योजना पर खर्च किये जाने वाले 1,000 करोड़ रुपये किसके है? अगर सीएम को दलितों के प्रति सच्चा प्यार है, तो अपनी संपत्ति बेचकर खर्च करना चाहिए। उन्होंने बताया कि घर से निकलते समय मकानों में काम कर रही बड़ी बहनों से आशीर्वाद से यहां आया हूं।
प्रवीण ने कहा कि अनेक पीढ़ियों से हमें गुलाम बनाया गया है। हमारे बच्चों का उज्ज्वल भविष्य छीन लिया है। छात्रों के बलिदान से गठित तेलंगाना की याद करते हुए शहीद स्तूप पर श्रद्धांजलि देकर आया हूं। चेतावनी दी कि जो लोग तेलंगाना शहीदों के सपनों को चकनाचूर किया है अब उनकी खैर नहीं है। इस दौरान प्रवीण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की।