हैदराबाद: भारत टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब सुरेश रैना पूरी तरह से क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इस बात की जानकारी सुरेश रैना ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने ट्विटर पर लिखा कि मुझे मेरे देश भारत और अपने राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रैना ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और चेन्नई सुपर किंग्स का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि अपने देश और राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। बताया जा रहा है कि भारत या घरेलू स्तर पर सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकते हैं। ऐसे में रैना के लिए विश्वभर की टी-20 लीग में खेलने के लिए संन्यास लेना जरूरी था।
आपको बता दें कि इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। लेकिन वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी वे खेल रहे थे। हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन की बात करें तो उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।
सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाये। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया और 5615 रन बनाये। इनमें पांच शतक शामिल हैं। वहीं, 78 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 1604 रन बनाये।
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अगले साल दक्षिण अफ्रीका की नयी टी-20 लीग में खेलते हुए देखा जा सकता है। इस लीग की सभी छह टीमों का स्वामित्व आईपीएल के मालिकों के पास है। सुरेश रैना ने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2021 में चेन्नई की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबू धाबी में खेला था। (एजेंसियां)
https://twitter.com/ImRaina/status/1567041995608309761?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567041995608309761%7Ctwgr%5Ea3aa7f4cd16cac9db7935fad868481e8fe8c145f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fsports%2Fcricket%2Fsuresh-raina-retirement-news-social-media-post-amh