हैदराबाद : शहर में एक ही दिन में पांच महिलाओं ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। हैदराबाद के प्रसिद्ध टैंकबंड हुसैन सागर में शनिवार को पांच महिलाओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
पता चला है कि पति की ओर से प्रताड़ित किये जाने के कारण दो महिलाओं ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। एक अन्य महिला ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की है।
शराब की आदी एक महिला ने पारिवारिक समस्याओं से तंग आकर आत्महत्या करने टैंकबंड आई। प्रेम विफल होने के कारण एक लड़की टैंकबंड में आत्महत्या करने आई। इन पांच महिलाओं को संदेहास्पद हालत देखकर लेक पुलिस ने बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने पांचों महिलाओं को काउंसिलिंग देकर परिजनों को सौंप दिया।