हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में भीषण हादसा हुआ। श्रीकाकुलम जिले के जी सिगडाम के पास सोमवार रात को ट्रेन हादसा हुआ। कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पता चला है कि गुवाहाटी एक्सप्रेस की चेन खींचने के बाद यात्री नीचे उतरते नजर आये। जैसे ही लोग ट्रैक पार कर रहे थे उसी समय आई कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।

हादसा विशाखापट्टणम से गुवाहाटी एक्सप्रेस के जाते समय हादसा हुआ है। ट्रेन जब जी सिगडाम के पास पहुंची तब यात्री जंजीर खींचे और नीचे उतरकर गये और जल्दबाजी में ट्रैक पार करते समय हुए कोणार्क एक्सप्रेस उनसे टकरा गई।
सहायता दल मौके पर पहुंच गये। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।