हैदराबाद: स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच की पहली बैठक शनिवार को नवनियुक्त पदाधिकारी की बैठक आर्य कन्या विद्यालय, देवीदीन बाग, हनुमान टेकडी, सुलतान बाजार में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष भक्त राम ने बताया कि हैदराबाद मुक्ति संग्राम अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 सितंबर को हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था। इस दौरान 15 महानुभावों और स्कूल और कॉलेज के छात्रों का सम्मान भी किया गया था।
मंच के अध्यक्ष ने आगे बताया कि इसी क्रम में पंडित गंगाराम जी और आर्य बंधुओं की आशाओं को साकार करने के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में महर्षि के आदर्शों पर चलने और कार्य करने वाले महानुभावों और संस्थाओं को सम्मानित करने का फैसला लिया है। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह को भी बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला लिया है। बैठक में दोनों कार्यक्रमों की तिथि, मुख्य अतिथि और कार्यक्रमों की रूप रेखा की जल्द ही घोषणा की जाएगी। इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने पर सहमती बनी है।
इस अवसर स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्त राम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। इस बैठक में मंच के परामर्शदाता डॉ विद्याधर, डॉ प्रताप रुद्र, हरिकिशन वेदालंकर, डॉ धर्म तेजा, उपाध्यक्ष डॉ राज नारायण, सोमनाथ शर्मा, मंत्री श्रुति कांत भारती, संयुक्त मंत्री के राजन्ना, प्रेम चंद मनोत, कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू कार्यकारी/अंतरंग सदस्य सुबोध अंबेसंगे, पं. प्रियदत्त शास्त्री, प्रदीप दत्त, रामचंद्र राजू, श्रीमती उमा तिवारी, रणधीर सिंह, सन्त राम, मीरा, ऋषि राम और अन्य उपस्थित थे। शान्ति पाठ के बाद बैठक समाप्त हुई।