हैदराबाद: भीड़भाड़ वाले माधापुर में लैंड सेटलमेंट (Land Settlement) के नाम पर हुई गोलीबारी से शहर में खलबली मच गई। आधी रात को पैसे देने के लिए पार्टनर को बुलाकर हत्या किये जाने की घटना से पूरे शहर में हड़कंप मचा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर से दूर तीन एकड़ जमीन को पार्टनरशिप में खरीदी की। इसके लिए सभी ने पैसे लगाये। मगर पंजीकरण एक व्यक्ति के नाम किये। जिसके नाम पर जमीन का पंजीकरण किया गया, वह बदल गया। तब से असली विवाद शुरू हुआ। कई बार इस विवाद को सुलझाने को लेकर चर्चाएं हुई और समझौता हुआ। लेकिन रविवार की रात को गोली चलाने तक चली गई। इस लैंड सेटलमेंट में एक व्यक्ति गोली का शिकार हो गया। जबकि एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक रियल एस्टेट व्यापारी इस्माइल और उसके दोस्तों ने मिलकर संगारेड्डी जिले के जहीराबाद के पास तीन एकड़ जमीन की खरीदी की। लेकिन समझौते के मुताबिक इस्माइल ने आरोपी जिलानी के नाम पर जमीन का रजिस्ट्रेशन कराया। बाद में जमीन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। जैसे ही जिलानी ने अपनी बात बदली, तो सभी ने इस मामले को खत्म करने का मन बनाया। मृतक के दोस्त सैयद फैयाज ने बताया कि उसी समझौते के तहत रियल एस्टेट कारोबारी इस्माइल और उसके दोस्त मोहम्मद मुजाहिद रविवार को माधापुर में निरूस सेंटर के पास एक इडली गाड़ी के पास सेटलमेंट कर दिया। जिलानी ने इस मामले में मारे गये इस्माइल और उसके दोस्तों को 20 लाख रुपये देने की बात कहकर बुलाया था।
संबंधित खबर:
जमीन सेटलमेंट के लिए मृतक इस्माइल सहित अकरम, गौस व जहांगीर चारों आये थे। मोहम्मद मुजाहिद के अलावा दो अन्य भी एक कार में वहां आ पहुंचे थे। मौके पर मौजूद जहांगीर ने बताया कि पैसे को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने पर जिलानी ने अपनी जेब से देसी बंदूक निकाली और इस्माइल पर चलाई। तभी जिलानी के साथ आये दो अन्य ने भी फायरिंग कर दी। कुल पांच-छह राउंड फायरिंग की गई। दो गोलियां इस्माइल के सिर के पिछले हिस्से में लगी। उनको रोकने की कोशिश करने वाले जहांगीर को भी गोली लगी। वह भी घायल हो गया।
गोली से इस्माइल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके दोस्तों ने उसे तुरंत एक कार में उस्मानिया अस्पताल ले गये। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गोली लगने से घायल जहांगीर का इलाज जारी हैं। पता चला है कि मृत रियल एस्टेट कारोबारी इस्माइल और मोहम्मद मुजाहिद जेल में मिले थे।
शहर में हड़कंप मचाने वाले लैंड सेटलमेंट मामले में एक की मौत और एक अन्य के घायल होने की घटना को बालानगर पुलिस ने गंभीरता से लिया है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और क्लूज टीम से तहकीकात की। बालानगर के डीसीपी संदीप राव ने कहा कि फायरिंग के बाद फरार जिलानी और उसके दोस्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार विशेष टीमे तलाश कर रही है।