हैदराबाद (डॉ आशा मिश्रा की रिपोर्ट): ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक सोमवार को संपन्न हई। समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह बैठक आगामी दिवाली मिलन समारोह के आयोजन की तैयारी से सम्बंधित थी। साथ ही समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के उपरांत तय किया गया कि दिवाली स्नेह मिलन आगामी रविवार 21 अगस्त को सम्पन्न होगा और इस आयोजन के लिए समाज के अपने वंशपुरुष परशुराम मंदिर से अच्छी जगह अन्यत्र कोई नहीं हो सकती।
दिवाली मिलन का आयोजन जगतगीर गुट्टा स्थित परशुराम मंदिर परिसर में मध्याह्न 11 बजे से किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय ने कहा कि कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए समाज के सदस्यों को सूचित करना अति आवश्यक है। कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ने निमंत्रण पत्र बनाने की ज़िम्मेदारी ली और कहा कि जल्द से जल्द कार्ड तैयार करके सदस्यों को साझा कर दी जाएगी।
सह सचिव रंजीत शुक्ला ने कहा कि कार्यकारिणी के सदस्य अपनी ओर से कम से कम 5-10 परिवारों को भी बुला पाएं तो यह कार्य आसानी से हो जाएगा। निमंत्रण का कार्य बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को सौंपा गया। श्री आर पी सिंह एवं श्री प्रेम शंकर सिंह ने भी निमन्त्रण की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली। गत दो वर्षों से कोविड की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो रहा था। इस बार सदस्य आयोजन हेतु काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
दीपावली मिलन समारोह में सुरुचिपूर्ण भोज हेतु पकवानों से सम्बंधित बातें भी हुईं जिसकी ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय ने लिया और केटरर से बात करके तय कर दिया गया। मनोरंजक खेलों की ज़िम्मेदारी महिला कार्यकारिणी को सौंपी गई। कार्यकारिणी सदस्य गीतू शर्मा और महिला अध्यक्ष रागिनी सिन्हा के साथ प्रियंका सिंह ने कहा कि वे अनीता राय तथा अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ मिलकर मनोरंजन की तैयारी कर लेंगी।
कार्यक्रम स्थल जगतगीरगुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में साज-सज्जा और अन्य व्यवस्था की ज़िम्मेदारी श्री सुनील सिंह ने लिया और आश्वस्त किया कि बग़ैर कोई व्यवधान के यह कार्य सम्पन्न हो जाएगा। बैठक में अध्यक्ष सुजीत ठाकुर ने सभी ब्रह्मर्षियों से अपील की कि वे दिवाली स्नेह मिलन में अपने समस्त परिवार के साथ पधारें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।