हैदराबाद : पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर शनिवार को विधायक पद से इस्तीफा दिया। इससे पहले वह गनपार्क के पास शहीदों के स्मारक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय गये और विधानसभा के सचिव को विधायक पद का इस्तीफा पत्र सौंपा।
ईटेला राजेंदर ने दो दिन पहले ही विधायक पद से इस्तीफा देने का समय तय किया था। इसके चलते स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद मीडिया को संबोधित किया।
इस्तीफा देने के बाद ईटेला आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 14 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामेंगे। ईटेला के विशेष विमान से दिल्ली जाने के लिए सभी इंतजाम पूरे किये गये हैं।
यह भी पढ़ें :
शर्मिला ने दिया ईटेला को पार्टी में शामिल होने का न्यौता, बीजेपी पर भी की गंभीर टिप्पणी
पता चला है कि ईटेला के साथ येनुगु रविंदर रेड्डी, रमेश राठौर, तुला उमा और कुछ अन्य नेता भी भाजपा में शामिल होंगे। आरटीसी कर्मचारी संघ के नेता अश्वत्थामा रेड्डी भी बीजेपी में शामिल होंगे। अश्वत्थामा रेड्डी ने शुक्रवार को भाजपा प्रभारी तरुण चुग से ईटेला के निवास पर लंबी बातचीत की है।
ईटेला के खिलाफ असाइन्ड भूमि कब्जा करने के आरोप
आपको बता दें कि हाल ही में ईटेला के खिलाफ असाइन्ड भूमि कब्जा करने के आरोप लगे थे। कुछ किसानों ने ईटेला के खिलाफ असाइन्ड भूमि पर कब्जा किये जाने को लेकर सीएम से शिकायत की थी।
राजस्व और सतर्कता समितियों का गठन
किसानों द्वारा की गई शिकायत के तुरंत बाद मुख्यमंत्री केसीआर ने सीएम सीएस की अध्यक्षता में राजस्व और सतर्कता समितियों का गठन किया और तत्काल इस मामले की जांच की। तब ईटेला राजेंदर ने कहा था कि सीएम ने उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के साथ उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का षड्यंत्र रचा है।
मुकदमों के डर के कारण ही भाजपा में शामिल
इसी क्रम में वाईएस शर्मिला ने बुधवार को लोटस पॉन्ड में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि ईटेला मुकदमों के डर के कारण ही भाजपा में शामिल हो रहे हैं। शर्मिला ने आगे कहा कि टीआरएस से बाहर आने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करना आम बात है। उन्होंने यह भी कहा कि मुकदमों के डर से भाजपा में शामिल होना इन दिनों आम बात हो गई है।