तेलंगाना के सेना के जवान साई किरण रेड्डी लापता मामला: उस तीन इलाकों में घूमने के मिले पक्के सबूत, मगर…!

हैदराबाद: पुलिस ने छुट्टी पर घर आये और ड्यूटी पर लौट जाते समय बीच में ही लापता हो गये तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के सेना के जवान के बारे में महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किये हैं। मामले की जांच में जुटी चेर्याला पुलिस ने सिद्दीपेट सीपी के आदेश पर एएसआई कृष्णमूर्ति और कांस्टेबल संपत तीन दिन पहले दिल्ली गये।

पंजाब स्थित फरीदकोट रेजिमेंट में ड्यूटी में ज्वाइन होने के लिए 5 दिसंबर को साईं किरण रेड्डी पोतिरेड्डीपल्ली से रवाना हुआ। मगर वह वहां नहीं पहुंचा। इसके चलते साईं किरण रेड्डी के पिता पटेल रेड्डी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।

इसी क्रम में पुलिस की टीम ने पंजाब के बटिंडा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एएसआई कृष्णमूर्ति ने बताया कि ट्रेन जाने के 20 मिनट बाद साईं किरण स्टेशन से बाहर आया। फिर वह एक टैक्सी (PB CK113684) बैठकर में रोहतक गया। वहां उसने एक पेट्रोल पंप में अपने एटीएम कार्ड से पेट्रोल भरवाई। इसके बाद उसी कार्ड पर दोपहर का भोजन किया। इसके बाद उसने राजस्थान और दिल्ली में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया।

संबंधित खबर :

पंजाब की सीमा पर तैनात तेलंगाना का जवान साईं किरण रेड्‍डी लापता, मचा हड़कंप, ‘Zero FIR’ दर्ज

एएसआई ने आगे बताया कि इससे लगता है कि साईं किरण रेड्डी फिर से दिल्ली लौट आया हैं। टैक्सी नंबर के आधार पर गुरुवार को भी पूछताछ/जांच जारी रहेगी।

5 दिसंबर को शमशाबाद हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद साईं किरण रेड्डी ने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की। उसके बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। साईं किरण रेड्डी फोन बंद होने के कारण परिवार के लोग परेशान हैं। पिछले दस दिनों से लापता जवान की तलाश जारी है। जवान के माता-पिता ने बताया कि पंजाब सेना के अधिकारियों को फोन करने पर बताया गया वह ड्यूटी पर नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X