हैदराबाद : तेलंगाना की पूरी नजरें इस समय हुजूराबाद उपचुनाव पर टिकी है। बीजेपी, टीआरएस और कांग्रेस की ओर से किया गया चुनाव प्रचार बुधवार शाम को खत्म हो गया।
इसके चलते अब वोटरों को आकर्षित करने के लिए घर-घर जाकर पैसों के कवर (लिफाफे) बांटे जाने की प्रक्रिया जारी हे हैं। हुजूराबाद में एक वोट के लिए छह हजार से बीस हजार दिये जाने का प्रचार जारी है। इन पैसों के कवरों को देखकर तेलंगाना के लोग कामेंट कर रहे हैं कि उनका जन्म हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र में होता तो अच्छा होता।
आपको बता दें कि बुधवार को सत्ता पक्ष के नेताओं ने वोट को छह हजार रुपये कवर में बांटे जाने के कवर सोशल मीडिया में वायरल हो गये। इसी बीच आज बीजेपी वाले भी वोट को दस हजार रुपये बांटे जाने के कवर सोशल मीडिया में वायरल हो गये हैं।
संबंधित खबर :
हुजूराबाद उपचुनाव : वाहनों की जांच के दौरान 3.50 करोड़ रुपये नकद, 7 लाख की शराब जब्त और…
पैसों से दिये गये कवर पर ईटेला राजेंदर का नाम और कमल का फूल अंकित है। यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसी देख बीजेपी वाले कह रहे हैं कि बीजेपी को बदनाम करने के लिए टीआरएस वालों की चली गई यह एक चाल है।