हैदराबाद: देशभर में हंगामा मचा रहे दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (enforcement directorate) के अधिकारियों ने आक्रामकता/हमले बढ़ा दी है। मंगलवार को देशभर में 30 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। हैदराबाद के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और बेंगलुरु में भी छापेमारी और तलाशी की जा रही है। मालूम हो कि इस शराब घोटाले में कई नेताओं और कारोबारियों के नाम सामने आ चुके हैं।
ईडी मुख्यालय के आधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश भर में तलाशी चल रही है। हैदराबाद शहर में छह जगहों पर ईडी की जांच चल रही है। इस घोटाले में आरोपी हैदराबाद के अरुण रामचंद्र पिल्लई समेत अभिषेक राव, सुदिनी सृजन रेड्डी, गंड्र प्रेमसागर के आवासों और दफ्तरों के साथ रॉबिन डिस्टिलर्स के हेड ऑफिस की तलाशी ली जा रही है। अभिषेक राव एमएलसी के कविता के बहुत करीबी है। रामचंद्रन पिल्लई इस घोटाले के 14वें आरोपी हैं।
ईडी अधिकारियों ने पाया कि दिल्ली शराब मामले में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग हुई थी। ऐसी खबरें आई हैं कि इस शराब कारोबार के मुनाफे से जुड़े आंकलनों में गड़बड़ी कर नेताओं और मशहूर हस्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल किया गया है। इस मामले में सीबीआई अधिकारियों द्वारा जांच की गई।
मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने छापा मारा है। पूरी जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों के घरों और दफ्तरों में तलाशी ली जा रही है। ईडी के केंद्रीय कार्यालय ने यह भी बताया कि मामले के मुख्य आरोपी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास की तलाशी नहीं ली जा रही है।