हैदराबाद: तेलंगान के बाद आंध्र प्रदेश में भी बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। एपीईआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सीवी नागार्जुन रेड्डी ने तिरुपति में बिजली शुल्क टैरिफ को जारी किया। एपीईआरसी के सदस्य ठाकुर राम सिंह और राजगोपाल रेड्डी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली शुल्क बढ़ाने के आदेश जारी किये जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कैटगिरी को समाप्त किया गया है। अब छह स्लैब को लेकर आये हैं। रेड्डी ने कहा कि कीमतें बढ़ाना दर्दनाक है, लेकिन अपरिहार्य है। बिजली कंपनियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि न चाहते हुए भी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली शुल्क बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि 20 साल बाद बिजली उत्पादन की लागत बढ़ने के साथ ही शुल्क भी बढ़े हैं और उपभोक्ताओं पर बोझ डाला गया है।
उन्होंने बताया कि 30 यूनिट तक प्रति युनिट 45 पैसे, 31 ले 75 युनिट तक 91 पैसे, 76 से 125 यूनिट तक 1.40 पैसे, 126 से 225 यूनिट तक 6 रुपए, 226 से 400 यूनिट तक 8.75 रुपए और 400 से अधिक यूनिट तक 9.75 रुपये प्रति युनिट बढ़ोत्तरी की गई है।