हैदराबाद: सीवरेज पानी को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मकान के सामने के घर से सीवेज का पानी बाजू के मकान के आंगन में जाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके चलते बाजू मकाने वालों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला किया। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति संदेहास्पद हालत में एक पेड़ पर फांसी लटकता पाया गया। हालांकि, ग्रामीणों ने संदेह व्यक्त किया कि वृद्ध व्यक्ति के गुप्तांग काटकर उसकी हत्या कर दी गई। यह मामला नलगोंडा जिले के देवरकोंडा मंडल में हाल ही में प्रकाश में आया है।
पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, नलगोंडा जिले के देवरकोंडा मंडल के मडमडका गांव निवासी मन्यम रामुलू (60) अंजम्मा खेतबाड़ी करते हुए जीवनयापन कर रहे। इनके मकान के बाजू में मेडमोनी मल्लय्या का परिवार रहता है। हालांकि मल्लय्या का मकान ऊंचाई पर है। इसके चलते सीवरेज का पानी नीचे यानी मल्लय्या के मकान के आंगन में जाता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
हाल ही में दोनों के मकानों के सामने सीसी रोड बनाया गया। इसके चलते रामुलू के मकान का पूरा गंदा पानी मल्लय्या के आंगन में जमा होने लगा। इसके चलते एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके चलते मल्लय्या के परिवार वालों ने रामुलू और उसके पत्नी अंजम्मा को जाति के नाम पर गाली दी और हमला किया। हमले में अंजम्मा की
पसलियां टूट गईं। रामुलू ने तुरंत इलाज किया गया और अंजम्मा को उसके मां के गृहनगर चंदमपेट मंडल के पोलपल्ली गांव में छोड़कर वापस मा़डमाडक गांव लौट आया है। रात को रामुलू घर के सामने चारपाई पर सो गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मेडमोनी मालय्या, मेडमोनी सत्यम्मा, मेडमोनी बालय्या और मडमोनी लक्ष्मम्मा ने मिलकर रामुलू के गुप्तांग काटकर हत्या कर दी। यही बात रामुलू की पत्नी अंजम्मा ने भी शुक्रवार को दर्ज शिकायत में यही बात कही है। हालांकि शनिवार को गांव के बुजुर्गों ने दोनों परिवारों के बीच समझौता किया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अंजम्मा को 4.10 लाख रुपये देकर समझौता किया है।
रामुलू की मौत पर देवरकोंडा के सीआई कंदनवोलु बिसन्ना ने कहा, ”मृतक की पत्नी अंजम्मा ने शिकायत की कि मल्लय्या के परिजनों के मारे जाने से अपमान महसूस करके मल्लय्या ने आत्महत्या की है।” सीआई ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।