हैदराबाद : क्यू न्यूज यूट्यूब चैनल संस्थापक तीनमार मल्लन्ना के गिरफ्तारी के विरोध में करीमनगर शहर के गीता भवन चौराह के पास उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया।
तीनमार मल्लन्ना के समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।
इस अवसर तीनमार मल्लन्ना टीम को कन्वीनर अखिल ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर तानाशाही शासन चला रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब और कमजोर तबकों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में आवाज उठाने वालों का तेलंगाना में गला दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तीनमान मल्लन्ना को एक आतंकवादी की तरह गिरफ्तार करके चंचलगुड़ा जेल में बंद करना अन्याय है। टीम के सदस्यों ने तीनमार मल्लन्ना को तुरंत रिहा करने की सरकार से मांग की है।
साथ ही चेतावनती दी कि यदि तीनमार मल्लन्ना को रिहा नहीं किया गयो तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मल्लन्ना टीम के सदस्य प्रवीण, वेंकटेश, अशोक, तिरुपति और अन्य ने भाग लिया।
आपके बता दें कि पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ प्रताड़ित किये जाने का मामला दर्ज किया है। इसी शिकायत के चलते पुलिस ने तीनमार मल्लन्ना को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में चंचलगुड़ा जेल भेज दिया है।