हैदराबाद: ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया है। द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेल रहे 38 वर्षीय ब्रावो ने गुरुवार को ओवल में इनविंसिबल्स के खिलाफ खेलते हुए यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। मैच खेल से पहले ब्रावो के नाम 545 मैचों में 598 टी-20 विकेट थे। इनविंसिबल्स के खिलाफ मैच में ब्रावो ने 29 रन देकर दो विकेट लिये।
ब्रावो का 599वां विकेट दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रोसौव का था, जबकि सैम करन को ब्रावो ने बोल्ड कर टी-20 क्रिकेट में उनका 600वां विकेट पूरा किया। अपने कॅरियर में कुल मिलाकर ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 91 मैचों में 78 विकेट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं, जिनमें से 154 चेन्नई सुपर किंग्स के दौरान लिये हैं।
अन्य टी-20 मैचों 261 विकेट लिये हैं। वह दो बार पर्पल कैप विजेता होने के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रह चुके हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान 339 मैचों में 466 विकेट के साथ ब्रावो के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
इसके बाद ब्रावो के हमवतन ऑफ स्पिनर सुनील नरेन 460 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज के साथ टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ब्रावो ने हाल ही में यूएई की आईएलटी 20 लीग में भी खेलने की इच्छा जताई है। ताकि टी-20 क्रिकेट में अपने नाम और अधिक विकेट लिये जा सके।
https://twitter.com/FanCode/status/1557986100396068864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1557986100396068864%7Ctwgr%5E978ac6bdd181e0db8b864ad2fc42f20b56b20aa2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fdwayne-bravo-become-first-player-to-take-600-t20-wickets-celebrates-in-unique-style-watch-video%2Farticleshow%2F93520881.cms