हैदराबाद: तेलंगाना हाईकोर्ट में टॉलीवुड ड्रग्स मामले को लेकर महत्वपूर्ण सुनवाई हुई है। ड्रग्स मामले में ईडी की याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में गंभीर बहस चली।
इसके बाद हाईकोर्ट ने कोर्ट की अवमानना के आरोप में तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और आबकारी निदेशक सरफराज को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने 10 दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।
ईडी ने आरोप लगाया कि इस मौके पर आरोपियों का कॉल डेटा और डिजिटल रिकॉर्ड नहीं दिया है। ईडी ने अदालत को यह भी बताया कि सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेशों का जवाब नहीं दिया है।
इसके चलते उन्हें कोर्ट के अवमानना की सजा दी जाये। इसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई 25 मई तक के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में अनेक बड़ी-बड़ी हस्तियों के शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मुद्दे पर अब भी सत्तापक्ष और विपक्ष दलों के बीच बहस जारी है। मुख्य रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और मंत्री केटीआर के बीच सवाल और प्रतिसवाल होते हैं।