बहुत बड़ा ‘साहित्य गरिमा पुरस्कार’ समारोह, All Are Welcome

हैदराबाद: साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, कादम्बिनी क्लब, हैदराबाद एवं ए जी आई हैदराबाद चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी 18 फरवरी 10 .30 बजे से होटल अबोड (लकड़ी का पुल, हैदराबाद) में साहित्य गरिमा पुरस्कार समारोह आयोजित किया जायेगा। साहित्य गरिमा पुरस्कार की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्रा, महासचिव डॉ रमा द्विवेदी एवं कादम्बिनी क्लब की कार्यकारी संयोजिका मीना मुथा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि प्रथम सत्र में बारहवाँ एवं तेरहवाँ साहित्य गरिमा पुरस्कार-2022 /2023 एवं अन्य नौ प्रायोजित पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस सत्र के मुख्य अतिथि महासहस्त्रावधानि (पद्मश्री) डॉ गरिकिपाटि नरसिंहा राव जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो शुभदा वांजपे करेंगी। साहित्य गरिमा पुरस्कार की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ अमिता दुबे, विशिष्ट अतिथि अनंत कदम, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शांति अग्रवाल, प्रो ऋषभदेव शर्मा (अध्यक्ष, द्वितीय सत्र) तथा प्रबंध न्यासी श्री मानवेन्द्र मिश्र (उद्योगपति एवं समाज सेवी) मंचासीन होंगे।

प्रथम सत्र का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं सुश्री शुभ्रा महंतो की वंदना प्रस्तुति से किया जायेगा। संस्था की अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वय का परिचय देंगी। डॉ आशा मिश्रा मुक्ता' (कोषाध्यक्ष) तीनों विशिष्ट अतिथियों का परिचय प्रस्तुत करेंगी। तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान डॉ अहिल्या मिश्र, डॉ रमा द्विवेदी, प्रवीण प्रणव, मीना मुथा एवं डॉ आशा मिश्रमुक्ता’ एवं अन्य सदस्यों द्वारा किया जायेगा। साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति का प्रतिवेदन डॉ रमा द्विवेदी प्रस्तुत करेंगी।

संबंधित खबर

बारहवाँ साहित्य गरिमा पुरस्कार वर्ष-2022 लेखिका डॉ वीणा मेदनी (बंगलौर) को उनके कहानी संग्रह शहीद की पत्नी एवं अन्य कहानियाँ' को तथा तेरहवाँ साहित्य गरिमा पुरस्कार-2023 उपन्यासकार डॉ प्रणव भारती (अहमदाबाद) को उनके उपन्यास ‘प्रेम न हाट बिकाय’ को प्रदान किया जायेगा।

इस समारोह में नौ प्रायोजित पुरस्कार : सिया सहचरी पद्य साहित्य पुरस्कार'-2024 - श्री लाल्टू जी को उनके काव्य संग्रहहरे से भरा था उसका बदन’ के लिए, महासहस्त्रावधानि डॉ गरिकिपाटि नरसिंग राव - तेलुगु अनुवादक पुरस्कार' (2024) - श्री के सत्यनारायण जी को उनकी अनुवाद कृतिआत्म चित्रम’ के लिए, महासहस्त्रावधानि डॉ गिरिकिपाटि नरसिंग राव - हिंदी अनुवादक पुरस्कार'(2024)- देवा प्रसाद मायला को उनकी अनुवाद कृति चागंटि तुलसी कृत कूनल माई पद्य एवं गद्य कविताएँ’ के लिए, श्री आचार्य कृष्ण दत्त व्यंग्य/लघुकथा लेखन पुरस्कार' (2024) श्री बी एल आच्छा जी को उनके व्यंग्य संग्रहमेघदूत का टी ए बिल’ के लिए, श्रीमती शान्ति अग्रवाल कहानी/उपन्यास लेखन पुरस्कार' (2024) - डॉ राशि सिन्हा को उनके उपन्यासआखिर टूटना क्यों’ के लिए, ‘सृजनात्मक तकनीक हिंदी सम्मान’ (2024) – श्री मोहित जी को उनके पॉडकास्ट हिंदुस्तानी पोएट्री प्रोजेक्ट' के लिए,चंपाई माधव कदम हिंदी लेखन पुरस्कार’ (2024) डॉ दत्ता शिवराम साकोले जी को उनकी पुस्तक अज्ञेय की कहानियों में मानवीय यथार्थ- 2009' के लिए,कादम्बिनी क्लब साहित्य गौरव सम्मान’ (2024) श्री चंद्र प्रकाश दायमा को कादम्बिनी क्लब हैदराबाद में उनके सहयोग और साहित्यिक सहभागिता के लिए तथा `शुभ्रा मोहन्तो संगीत साधना पुरस्कार ‘(2024) सुश्री रंजिता मित्रा को उत्कृष्ट गायन के लिए पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे एवं पुरस्कार प्रायोजकों का सम्मान किया जाएगा। उपर्युक्त सभी पुरस्कार साहित्य गरिमा पुरस्कार समारोह के अंतर्गत दिए जायेंगे।

दूसरे सत्र का आयोजन 3 बजे से किया जायेगा। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो ऋषभदेव शर्मा जी करेंगे। सर्वप्रथम `पुष्पक साहित्यिकी’ पत्रिका का लोकार्पण किया जायेगा। पुष्पक साहित्यिकी का परिचय प्रवीण प्रणव जी (उपाध्यक्ष) प्रस्तुत करेंगे। प्रथम सत्र का संचालन एफ एम सलीम जी करेंगे एवं दूसरे सत्र का संचालन सुश्री मीना मुथा जी (उपाध्यक्ष) करेंगी। प्रथम सत्र का आभार प्रदर्शन डॉ राजीव सिंह जी करेंगे। संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी- सदस्यों का सहयोग आपेक्षित है। नगर के सभी साहित्य प्रेमियों से अनुरोध है कि अपनी उपस्थिति समय से देकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X