डॉक्टर वाकई में भगवान होते हैं, देखिए वीडियो

हैदराबाद: डॉक्टर को भगवान भी कहा जाता है। इंसान जब बीमार होता है तो डॉक्टर ही उसे बचाते हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि यह तो चमत्कार है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची को एक डॉक्टर साहिबा मुंह में सांस देकर ज़िंदा करने की कोशिश कर रही हैं। वो तब तक सांस देती रहीं, जब तक बच्ची सांस नहीं ली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इससे पहले यह वीडियो वायरल हो चुका है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी सचिन कौशिक ने शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- डॉक्टर सुलेखा चौधरी पीडियाट्रीसियन सीएचसी आगरा। बच्ची का जन्म हुआ. लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया। लेकिन उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दिया गया। तब बच्ची में सांस आ गई।

मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित खबरों के मुताबिक, आगरा के सीएचसी में जब एत बच्ची का जन्म हुआ, तब शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बच्ची को फौरन ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। लेकिन उससे भी कुछ फायदा नहीं हुआ। तब डॉक्टर सुरेखा ने नवजात को मुंह से सांस देना शुरू कर दिया। वो लगभग 7 मिनट तक ऐसा ही करती रहीं। इसके बाद नवजात ने हरकत करना शुरू कर दिया। अब इस वीडियो को देखकर लोग डॉक्टर के इस कार्य को सलाम कर रहे हैं।

26 सेकंड का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक लगभग 8 लाख बार ये देखा जा चुका है। इस वीडियो पर 83 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइख किया है। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- “ये बहुत ही प्यारा वीडियो है। डॉक्टर साहिबा को सलाम।” वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- “डॉक्टर वाकई में भगवान होते हैं।” (एजेंसियां)

https://twitter.com/upcopsachin/status/1572613924792717312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1572613924792717312%7Ctwgr%5Ea9cc2a8a308db869ee935bb79e0d9c5d96f9d762%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fthe-baby-girl-was-not-breathing-as-soon-as-she-was-born-the-doctor-became-a-god-and-saved-her-life-by-breathing-through-her-mouth-3368025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X