हैदराबाद : तेलंगाना के महबूबनगर संयुक्त जिला शिक्षक और हिंदी शिक्षिका श्रीमती वाई शारदा को शनिवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी आर्ट्स कॉलेज में हिंदी विभाग की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी है।
वाई शारदा ने डॉ. विजय कुमार जाधव की देखरेख में ‘इंदु वशिष्ठ के काव्य में संवेदना और शिल्प’ विषय पर शोध किया। वह पहले अमराबाद गर्ल्स हाई स्कूल में हिंदी शिक्षिका के रूप में कार्य किया है।
यह भी पढ़ें-
इसी क्रम में तेलुगु और हिंदी और कईं सामाजिक मुद्दों पर सामयिक काम करने वाली शारदा को डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने के उपलक्ष्य में हिंदी विकास समिति कन्वीनर कमलेकर नागेश्वर राव, इस्रत बेगम, रहेना बेगम, साजिद, असरफ, लीला बाई, रामांजली, श्यामला गौरी और अन्य ने हार्दिक बधाई दीं है।