हैदराबाद : निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा का अंदाज एक बार फिर विवादों में फंस गया है। कोंडा मुरली की बायोपिक की शूटिंग के लिए मंगलवार को वरंगल जिले के गीसुगोंडा मंडल के वंचनगिरी पहुंचे। इस दौरान वर्मा ने कोटगंडी मैसम्मा मंदिर का दौरा किया।
इस दौरान रामगोपाल वर्मा मैसम्मा मंदिर के गर्भगृह में शराब की बोतल के साथ गये। मैसम्मा की मूर्ति को व्हिस्की पिलाया। इसके बाद इसकी तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया। उस पर लिखा, “मैं सिर्फ वोडका पीता हूं। मगर देवी मैसम्मा को व्हिस्की पिलाया हूं।”
वर्मा के इस पोस्ट लेकर विवादा छिड़ गया है। श्रद्धालुओं ने वर्मा के इस व्यवहार को लेकर अभिशाप दिया है। मैसम्मा वर्मा को कभी भी माफ नहीं करेगी।
https://twitter.com/RGVzoomin/status/1447872608150589447?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1447872608150589447%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.v6velugu.com%2Fram-gopal-varma-entering-with-wine-bottle-to-maisamma-temple-in-warangal