हैदराबाद : सम्मक्का-सारलम्मा मेडारम जातरा में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही हैं। 16 फरवरी से जातरा के शुरू होते ही भीड़ और बढ़ने की संभावना है। प्रशासन भक्तों के लिए आवश्यक व्यवस्था की है।
इसी क्रम में मेडारम में सम्मक्का सारलम्मा को उपहार (दान/भेंट) देने वाले भक्तों के लिए ई-हुंडियों को स्थापना किया गया है। इसके चलते अब भक्त कहीं से भी उपहार का भुगतान कर सकते हैं।
उपहारों के भुगतान के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है। क्यूआर कोड सभी को जानने/पता चलने के लिए जम्पन्ना नदी, मेडारम गद्दे (चबुतरा) और सरकारी कार्यालयों के पास स्थापित किये गये हैं। मेडारम धर्मस्व विभाग के ईओ राजेंद्रम ने बताया कि ई-हुंडी के अलावा मेडारम सम्मक्का-सारलम्मा के पास भी हुंडियां स्थापित की गई हैं।