कहीं खुशी कहीं गम: प्राणहिता पुष्कर में उमड़े श्रद्धालु, अर्जुनगुट्टा घाट पर श्रद्धालु की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना के प्राणहिता नदी के किनारे पुष्कर में भक्तों की काफी भीड़ हैं। तेलुगु राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के भक्त पुष्कर घाटों में पवित्र स्नान करने आ रहे हैं। पुष्कर के तहत तीसरे दिन शुक्रवार को पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि मंचेरियाल जिले के कोटपल्ली मंडल के अर्जुनगुट्टा व वेमनपल्ली और आसिफाबाद जिले के कौटाला मंडल के तम्मिडीहेट्टी के घाटों पर शुक्रवार को 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। इसके अलावा भूपालपल्ली जिले के महादेवपुर मंडल के कालेश्वरम घाट के पास भी बड़े पैमाने पर भक्तों ने पवित्र स्नान करने के बाद भगवान के दर्शन किये।

इसी क्रम में मंचेरियाला जिले के कोटपल्ली मंडल के अर्जुनगुट्टा घाट पर नहाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम के 39 वर्षीय गुड्डा सोमेश्वर राव के रूप में की गई है। वह सुबह 6 बजे परिवार के साथ घाट में पवित्र स्नान करने के लिए नदी में उतरा। कुछ समय बाद परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गये। मगर सोमेश्वर राव नदी में ही रह गया।

स्थानीय लोगों ने उसे पानी में बेहोश पड़ा पाया और वहां के विशेष स्टाफ को इसकी सूचना दी। वहां पहुंचे स्टाफ ने निरीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि सोमेश्वर राव को दिल का दौरा पड़ने के कारण डूब गया और मौत हो गई। उसे पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

गौरतलब है कि देश की कुल 12 नदियों में से एक नदी तट पर 12 वर्ष बाद पुष्कर यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस बार यह आयोजन सिरोंचा शहर से सटी प्राणहिता नदी तट पर किया जा रहा है। प्राणहिता नदी के विट्‌ठलेश्वर घाट और नगरम घाट में श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्नान की सुविधा की गयी है। धार्मिक मुहूर्त के अनुसार ब्रह्मदेवता की पूजा का समय दोपहर 3.33 बजे का था।

सरकारी हेलिकॉप्टर से सिरोंचा पहुंचे पालकमंत्री शिंदे के हाथों इसी समय प्राणहिता नदी के विट्‌ठलेश्वर घाट में पूजा-अर्चा की। इस बीच पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था। आगामी 24 अप्रैल तक चलने वाली इस यात्रा में तकरीबन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। महाराष्ट्र के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों ब्रह्म देवता और प्राणहिता नदी की विधिवत पूजा-अर्चा कर 12 दिनों तक चलने वाली पुष्कर यात्रा का शुभारंभ किया। बुधवार को पहले ही दिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की जानकारी जिला (गडचिरोली) प्रशासन ने साझा की है।

तेलंगाना के तीनों घाट लबालब

प्राणहिता नदी के पार तेलंगाना है। इसी नदी के तेलंगाना में कुल तीन घाट है। इन घाट पर भी पुष्कर यात्रा के लिए पवित्र स्नान की व्यवस्था तेलंगाना सरकार द्वारा की गयी है। वर्तमान में तीनों घाट पूरी तरह लबालब अवस्था में है। फलस्वरूप नदी में उतरकर स्नान करना असंभव है। इसी कारण तेलंगाना राज्य के श्रद्धालु भी सिरोंचा तट पर पहुंचकर पवित्र स्नान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X