हैदराबाद: दिल्ली शराब घोटाले में एमएलसी कविता की जांच करने के लिए सीबीआई टीम रविवार को सुबह 10. 50 बजे कविता के निवास पहुंची है। सीबीआई एक अलग कमरे में कविता का बयाव दर्ज कर रही है। सीबीआई टीम में एक महिला अधिकारी भी है। साथ ही वीडियो रिकॉर्ड भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में अमित अरोरा की रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आने के चलते 160 सीआरपीसी के तहत एमएलसी को नोटिस जारी किया। इससे पहले सीबीआई ने इस महीने की 6 तारीख को कविता से बयान दर्ज करने के बारे में एक मेल भेजा था। हालांकि, कविता ने सीबीआई को सूचित किया कि वह 11 से 15 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। क्योंकि वह 6 तारीख को अन्य कार्यक्रम में व्यस्त है। इसी के चलते सीबीआई आज कविता के निवास पहुंच गई है।