हैदराबाद: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने एमएलसी कल्वकुंट्ला कविता को एक बार फिर नोटिस जारी किया है। सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को कविता से लगभग सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इसके बाद जाते-जाते सीबीआई ने 91 सीआरपीसी नोटिस देकर चले गये।
नोटिस में निर्देश दिया गया कि जहां बुलाये वहां सुनवाई के लिए हाजिर हो। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही जांच/सुनवाई की तारीख सूचित किया जाएगा। पता चला है कि कविता कानूनी विशेषज्ञों के साथ 91 सीआरपीस1 नोटिस पर चर्चा की।