हैदराबाद : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रियल हीरो सोनू सूद के साथ मीडिया को संबोधित किया। गौरतलब है कि सोनू सूद जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस की तो यह चर्चाएं शुरू होना स्वाभाविक है कि क्या वे सियासत में एंट्री कर रहे हैं? प्रेस कॉन्फ्रेंस में सियासत में प्रवेश और आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने को लेकर सोनू से सवाल भी किये गये। लेकिन अभिनेता ने चतुराई के साथ इन्हें टाल दिया।
सोनू ने कहा, “पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं हुई है। यह बहुत बड़ा मुद्दा है। मेरे ख्याल से इस समय इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। अभिनेता ने कहा, “नथिंग पॉलिटिकल। मैं हमेशा यह कहता रहा हूं। लोग हमेशा बोलते हैं कि कोई अच्छा काम करना है तो पॉलिटिक्स में आइए या क्यों नहीं आ सकते। बहुत कमाल का फील्ड है। लेकिन अभी हमने कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं की है। क्योंकि मुझे लगता है यह मुद्दा उससे भी बड़ा है और सबसे ऊपर है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि हमने कोई पलिटिक्स डिस्कस नहीं किया है। उन्होंने इस दौरान सोनू की जमकर प्रशंसा की और कहा कि पूरे देश के लिए सोनू सूद प्रेरणा हैं। पूरे देश मे कहीं भी कोई मुसीबत में होता है, तो इनसे संपर्क करता है। सोनू तुरंत उनकी मदद करते हैं। ये अजूबा और करिश्मा है, जो सरकार नहीं कर पा रही, वह सोनू सूद कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि खुशी की बात है कि ‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम के लिए सोनू हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं। देश के मेंटोर कार्यक्रम प्रोग्राम नवंबर माह में लांच होगा। दिल्ली में देश के मेंटोर कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहा था। अब इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के मेंटोर कार्यक्रम के तहत बच्चों को कॅरियर में किस तरह आगे बढ़ना है, इसे बारे में गाइडेंस दिया जाएगा। हम लोगों से अपील कर रहे है आप आगे आइए और बच्चों के मेंटोर बनिए।
सोनू ने इस मौके पर कहा, “मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली में शिक्षा में किस तरह का बदलाव आया है।” उन्होंने कहा, “मेरी सभी से अपील दिल्ली सरकार के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।” उन्होंने स्पष्ट किया कि पॉलिटिक्स के बारे में हमने डिस्कस नहीं किया, लेकिन हमने जो डिस्कस किया, वह पॉलिटिक्स से भी बड़ा है। (एजेंसियां)