हैदराबाद : साइबराबाद सीपी स्टीफन रवींद्र ने कहा कि साइबराबाद में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सोसाइटी फॉर साइबराबाद सिक्योरिटी काउंसिल के तत्वावधान में महिला कॉन्क्लेव 4TH संस्करण 2022 का सम्मेलन माधापुर में आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत ‘शी एम्पावर रिबाउंस’ आयोजित सम्मेलन में स्टीफन रवींद्र आईएएस अधिकारी दिव्या और डीसीपी अनसूया ने भाग लिया।
इस अवसर पर जेएनटीयू से बॉयोडॉयवर्सिटी (Biodiversity) के लिए शी शेटल बसों का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने कहा, “महिलाओं पर हमले करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। कोरोना के दौरान महिला पुलिस की सेवाएं अविस्मरणीय रही हैं। SC/ST महिलाओं के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।”
महिला एवं बाल विभाग की विशेष सचिव दिव्या ने कहा कि 181 हेल्पलाइन नंबर महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करता है। महिलाओं को कोई खतरा हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सेवा का लाभ ले सकती है।