नई दिल्ली : अगस्त महीने में ही बच्चों को लगने वाली कोविड-19 वैक्सीन भारत में आ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक के दौरान यह जानकारी दी है।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है। लेकिन इसी बीच मंत्री की यह एक राहत खबर आई है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार अगले महीने से बच्चों को कोविड-19 का टीका लगवाना शुरू कर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जल्द ही सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश बनने जा रहा है क्योंकि अधिक कंपनियों को उत्पादन लाइसेंस मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि स्कूल खोलने और संक्रमण की चेन तोड़ने में अब आसनी होगी। इस समय देश में अब तक जितनी भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही हैं वह 18 साल से अधिक लोगों के लिए ही बनाई गई हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने में आसानी होगी। साथ ही बच्चों को टीका लगाने का यह कदम स्कूलों को खोलने की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। (एजेंसियां)
In the BJP Parliamentary Party meeting today, PM Narendra Modi asked the ministers and MPs to have good relationship with Opposition MPs: Sources pic.twitter.com/qzEoPDSjEq
— ANI (@ANI) July 27, 2021