हैदराबाद: शहर के एर्रागड्डा मानसिक अस्पताल में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। अस्पताल में भर्ती 57 मरीज कोविड संक्रमित हो गये हैं। उनके साथ 9 चिकित्सा कर्मी भी वायरस से प्रभावित हो गये हैं। अस्पताल के अधिकारी लक्षण वाले सभी मानसिक रोगी और कर्मचारियों का परीक्षण कर रहे हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ उमाशंकर ने कहा कि गंभीर लक्षणों वाले लोगों का इलाज आइसोलेशन में किया जा रहा है। मानसिक रूप से बीमार होने के कारण और ज्यादा सावधानी बरती जा रही हैं।
दूसरी ओर कोरोना महामारी पुलिस विभाग को भी भयभीत कर रहा है। लगभग हर थाने में कोई न कोई कोरोना से प्रभावित है। तीसरी लहर में अब तक 500 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस समय खबरें आ रही है कि वर्तमान हालात को देखते हुए पुलिस ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं।
इसी क्रम में तीन पुलिस आयुक्तालय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख वरिष्ठ अधिकारी सतर्क हो गये हैं। इसी के अंतर्गत थाने में केवल शिकायतकर्ता के अलावा किसी को भी अंदर आने नहीं दे रहे हैं।