हैदराबाद: देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना के 4,270 नये मामले सामने आये हैं। जबकि 15 लोगों की मौत हो गई हैं। एक दिन पहले कोविड के 3962 मामले सामने आये थे। यानी 300 से ज्यादा कोरोना के मामलों में इज़ाफा हुआ है। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामलों में एक दिन में 4 हजार से ज्यादा दर्ज किये गये हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 24 हज़ार से अधिक हैं।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 1,357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आये है। एक दिन पहले महाराष्ट्र में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे। जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामले एक हजार से अधिक सामने आए हैं।
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आये है। दिल्ली में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गई है। शनिवार को कोविड-19 के कुल 19,562 टेस्ट किए गये थे।
इसी तरह केरल में कोविड-19 के 1,544 नये मामले सामने आये हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई हैं। केरल में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई। केरल में पिछले कुछ दिनों से हर दिन कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही है। प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,972 हो गई है।
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई हैं। गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आये हैं। इसके चलते संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,25,394 हो गई है। (एजेंसियां)