हैदराबाद: तेलंगाना में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रोजाना मामलों की संख्या बढ़ रही है। गांधी अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को अस्पताल में 28 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए। इनमें 11 गर्भवती महिलाएं और तीन छोटे बच्चे शामिल हैं। पांच अन्य ब्लाक फंगस (काले कवक) रोगी भी इलाज के लिए गांधी अस्पताल में भर्ती हो गए।
इस समय गांधी अस्पताल में 103 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 8 ब्लैक फंगस के मरीज हैं। अस्पताल का मुख्य भवन की दूसरी मंजिल कोरोना मरीजों से भरी गई है। इसके चलते अधिकारियों ने तीसरी मंजिल को तैयार किया है।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के सामने ओमिक्रॉन नई चुनौती बनकर सामने आया है। मगर कोरोना के खिलाफ जंग में हम जरूर जीतेंगे। ओमिक्रॉन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, अब वैसी नहीं है। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में मोदी ने यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि हमें कोरोना के किसी भी नए वेरिएंट के आने से पहले उसकी तैयारी करनी होगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि अमेरिका में 14 लाख नए मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें सतर्क और सावधान रहना है। मगर घबराने की जरूरत नहीं है। इसका भी हमें ध्यान रखना होगा। त्योहारों के इस मौसम में राज्य सरकारों को और सतर्क रहना चाहिए।