हैदराबाद: केबीएचपी कॉलोनी में हाल ही में गड्ढे में गिरे बच्चों के मृतक परिवारों को सरकार ने 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। विधायक कृष्ण राव ने विधायक कैंप कार्यालय में पीड़ित परिवारों को चेक सौंपे। सरकार ने प्रत्येक परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया है।
साथ ही विधायक कृष्ण राव और विधायक नवीन राव ने प्रभावित परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये और दिए हैं। इस तरह विधायक ने प्रत्येक पीड़ित परिवारों को आठ-आठ लाख रुपये के चेक सौंपे हैं।
आपको बता दें कि रम्या (7), परवेज सोफिया (10) और संगीता (12) खाई में गिर गए और उनकी मौत हो गई। पता चला है कि गड्ढे में गहरे पानी के कारण उनकी जान चली गई। ये तीन अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रहे थे। शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण खेलने गये थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खेलते-खेलते तीनों खड्ढे में गिर गये। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि आठ साल पहले निर्माण का कार्य शुरू किया है। मगर अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इससे पहले इस गिड्ढे में दो बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।