अमरावती : आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के बद्वेल उपचुनाव का प्रचार जोरों पर जारी है। वाईएसआरसीपी, कांग्रेस और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तीनों दलों के नेता बद्वेल में डेरा डाले हुए हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने चुनाव प्रचार अभियान पर अपने विचार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जगन ने मतदाताओं को खुला पत्र लिखकर वाईसीपी उम्मीदवार डॉ सुधा को वोट देने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि कोविड की स्थिति और चुनाव आयोग के नियमों के चलते वह बद्वेल नहीं आ पा रहे हैं। फिर भी आप वाईएसआरसीपी की उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलाये।
वाईएस जगन ने सोमवार को बद्वेल निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों को खुला पत्र लिखा है। जगन ने पत्र में कहा कि उपचुनाव के चलते परिवार के साथ बद्वेल आकर वोटरों से प्रत्यक्ष रूप से वोट मांगने के बारे में सोचा था। मगर वर्तमान हालात को देखते हुए बद्वेल नहीं आ पा रहा हूं। प्रत्यक्ष रूप से आकर वोट नहीं मांग पा रहा हूं। यदि मैं वहां आता तो लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो जाते। यदि उनमें एक भी संक्रमित रहता है तो कोविड फैलने का खतरा है।
उन्होंने कहा कि सभी के स्वास्थ्य, जीवन और परिवारों के भविष्य को देखते हुए वह अपनी बद्वेल चुनाव प्रचार यात्रा रद्द किया हैं। इन हालात में अपनी भावनाओं को सीधे साझा करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। पत्र में नवरत्नालु योजनाओं से कितने लोगों ने लाभ उठाया है इस बारे में परिवारों की पूरी जानकारी दी है। साथ ही प्रदेश के विकास के लिए किये गये विकास कार्यक्रमों का पत्र में उल्लेख किया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के पत्र को स्थानीय नेता छपाई करके वोटरों को घर-घर जाकर दे रहे हैं।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के बद्वेल सीट के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा। मतगणना 2 नवंबर को ही होगी। बद्वेल वाईएसआरसीपी के विधायक डॉ वेंकट सुब्बय्या का अस्वस्था के कारण 28 मार्च को निधन हो गया था। इसके चलते यहां पर भी उपचुनाव हो रहा है। सुब्बय्या की पत्नी डॉ सुधा चुनाव लड़ रही है। तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है।