हैदराबाद: मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सभी के लिए और हर समय के लिए आदर्श है। सीएम केसीआर ने शनिवार को महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम ने आगे कहा कि गांधी जी ने अधिकार के लिए पहले प्रार्थना करना, अनुरोध करना, विरोध करना और लोकतांत्रिक पद्धति से लोगों को देश की आजादी के लक्ष्यों की प्ररित किया है। ऐसे महात्मा गांधी हम सभी के लिए और हर समय के लिए आदर्श है।
सीएम केसीआर ने इस मौके पर गांधीजी की ओर से दी गई प्रेरणा को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों का पालन करते हुए दुनिया को एक नया संघर्ष का मार्ग दिखाया है। इस प्रकार गांधी के बताए रास्ते पर चलने वाले कई देश गुलामी से आजाद हो गये। महात्मा गांधी एक महान व्यक्ति थे। हम गर्व से कह सकते हैं कि यह गांधी जी का जन्म हुआ देश है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने याद किया कि पृथक तेलंगाना का गठन भी गांधीजी से प्रेरित होकर ही शांतिपूर्ण आंदोलन किया और सफल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्यमेव जयते इस आदर्श वाक्य का पालन करते हुए आगे बढ़े तो आखिर सत्य की जीत होती है। आज की पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा है। सीएम केसीआर ने कहा कि महात्मा गांधी के शब्द ‘भीड़ में से एक होना आसान है, लेकिन अकेले खड़े होने के लिए साहस चाहिए।’ इसी से प्रेरणा लेकर तेलंगाना के अधिकारों की प्राप्ति के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है।