हैदराबाद : छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 66वीं पुण्य तिथि भिलाई 3 जिला दुर्ग में भव्य रूप से मनाई गई। अंबेडकर की पुण्य तिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भीमराव आंबेडकर बड़े समाज सुधारक और बहुत बड़े विद्वान थे। उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने के साथ-साथ गरीब, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया। इनमें सबसे बड़ा कार्य है- संविधान का निर्माण। इसलिए आज हमें जो कुछ हासिल हो रहा है, वह संविधान के कारण ही संभव हो पा रहा है। हम सब को उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। साथ ही उनके सपनों को साकार करना चाहिए।
इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने 20 दिसंबर को संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि मनाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया। इस कार्यक्रम में समाज के सदस्य प्रभुनाथ बैठा, विष्णु निर्मलकर, मनोज कुमार चौधरी, छोटू रजक और अन्य उपस्थित थे।