हैदराबाद: केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र द्वारा हिंदी पखवाड़ा- 2023 के अंतर्गत (सरकारी स्नातक महाविद्यालय, सीताफल मंडी) स्नातक विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। निबंध प्रतियोगिता का विषय “हिंदी का महत्व” विषय पर आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में लगभग 17 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस दौरान हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे, श्री सजग तिवारी, महाविद्यालय से उप-प्राचार्य डॉ. कृष्णमूर्ति, प्राध्यापिका डॉ. अनुराधा, डॉ. अर्चना, डॉ. शिवानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में सरकारी स्नातक महाविद्यालय, सीताफल मंडी, हैदराबाद के प्राचार्य डॉ. एम. रामचंद्रन, हिंदी प्राध्यापिका डॉ. अनुपमा जी का विशेष योगदान रहा।
प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने प्रतिभागियों को हिंदी की स्थिति के बारे में संबोधित किया। महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. कृष्णमूर्ति ने भी प्रतिभागियों को संबोधित कर प्रोत्साहित किया।