हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्वकुंट्ला चंद्रशेखर राव (KCR) के जन्मदिन (17 फरवरी) को तेलंगाना में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान 15, 16 और 17 फरवरी को तेलंगाना में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव ने यह जानकारी दी। मंत्री एराबेली दयाकर राव ने कहा कि केसीआर के कारण तेलंगाना में हर एक व्यक्ति भला हुआ है।
मंत्री ने आगे बताया कि 15 फरवरी को फल वितरण और अन्नदान कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 16 को रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे। 17 फरवरी को विशेष प्रार्थना कार्यक्रम और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि केसीआर की ओर से शुरू की गई योजनाओं से लाभान्वित व्यक्ति कृतज्ञतापूर्वक पौधों का रोपण करें और उसकी देखभाल करने की प्रतिज्ञा लें।
मंत्री दयाकर राव ने यह भी कहा कि केसीआर तेलंगाना के गांधी है। केसीआर तेलंगाना के उज्जवल भविष्य के लिए जन्म लिया है। गांधीजी का सपना ग्रामीण स्वराज्य केसीआर के शासनकाल में गांव दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार ने देश के विकसित दस गांवों का चयन किया गया हैं तो उनमें सात गांव तेलंगाना के हैं। मुफ्त बिजली, रैतुबंधु देकर किसानों के लिए केसीआर भगवान बन गये हैं। दयाकर राव ने कहा कि केसीआर शिक्षा और चिकित्सा को प्राथमिकता दे रहे हैं।