हैदराबाद: तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दो महिलाओं के जबरन सिर मुंडवाए जाने का मामला सामने आया है। सिर मुंडवाने का फैसला स्थानीय समुदाय के कुछ बुजुर्गों की पंचायत के आदेश पर लिया गया। सिर मुंडवा जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि एक युवक करीब एक सप्ताह पहले कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि बाद में युवक के संबंधियों को उसके फोन में ऑडियो रिकॉर्ड मिले। इस ऑडियो रिकॉर्ड में कथित रूप से ये महिलाएं पैसे के लिए युवक से सौदेबाजी करती सुनाई दे रही हैं। युवक की आयु 17 साल के आसपास बताई जा रही है।
इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। इसके बाद स्थानीय समुदाय के बुजुर्गों ने इस पर पंचायत बिठाई। इस पंचायत में दोनों महिलाओं पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और दोनों के सिर मुंडवाने का आदेश दिया गया।
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि युवक जिस गांव में रहता था, महिलाएं भी उसी गांव की रहने वाली हैं। इस संदेह में उनके सिर मुंडवा दिये गये कि इन महिलाओं के कारण युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने यह भी बताया कि गलत तरीके से महिलाओं को बंदी बनाकर रखने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।