हैदराबाद : पुलिस ने चेन स्नेचिंग बदमाशों को पकड़ने की मुहीम तेज कर दी है। शहर में छप्पे-छप्पे की तलाशी कर रही है। शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद में दो घंटे के अंतराल में बदमाशों ने सात जगहों पर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इसके चलते चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह तलाशी कर रही है।
तेलंगाना में सड़कों पर नाकाबंदी करके वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा है। चेन स्नैचरों की फोटो के साथ सड़कों पर तलाशी/जांच की जा रही है। पुलिस ने तस्वीरों में दिखाई देने वाले बदमाश के बारे में पता चलने पर तुरंत संपर्क करने का सुझाव दिया है।
बंजारा हिल्स पुलिस ने पेंशन कार्यालय सर्किल में वाहनों को रोककर चेकिंग किया। कल सात जगहों पर चेन स्नेचिंग के मामले दर्ज होने से पुलिस अलर्ट हो गई। बंजारा हिल्स में मसाब टैंक से पेंशन कार्यालय जाने वाले मार्ग वाहनों की जांच की। बिना कागजात के वाहनों को सीज किया। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चोरों ने बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया और अलग-अलग इलाकों में करीब 24 तोले सोने की चेन की चोरी की। यह चोर पहले बुजुर्गों के पास जाकर फूल चाहिए… दूध चाहिए… घर का पता चाहिए… कहकर चेन स्नेचिंग को अंजाम दिया। शनिवार को सुबह शहर में दो घंटे के अंदर 7 जगहों पर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने चेन स्नेचरों द्वारा उपयोग किये गये बाइक को जब्त कर लिया गया है। यह बाइक रामकोठी निवासी दत्तात्रेय गणेश पुरी के नाम से पंजीकृत है। जांच में पता चला कि बाइक एबिड्स थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली और यूपी के किसी अंतर्राज्यीय गिरोह ने इन चेन स्नेचिंग को अंजाम दिया। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। राचकोंडा सीपी डीएस चौहाण ने खुलासा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शनिवार रात को मीडिया में खबरें प्रकाशित और प्रसारित हुए कि दो चेन स्नेचरों को काजीपेट में हिरासत में लिया गया। खबरों में यह भी बताया गया कि चोर काचीगुड़ा से काजीपेट जाते समय हिरासत में लिया।