हैदराबाद: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) दलितबंधु योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सोमवार को लॉन्च करेंगे। इस दौरान
मुख्यमंत्री हुजूराबाद मंडल के शालपल्ली-इंद्रनगर में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे और 15 लाभान्वितों को दलितबंधु योजना के चेक सौंपेंगे।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री की आमसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। आरएंडबी अधिकारियों ने 20 एकड़ में 1.20 लाख लोगों के साथ बैठने की व्यवस्था की है। अधिकारियों ने हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 परिवारों को पहली किश्त में दलितबंधु राशि के लिए चुना है।
इसके लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इससे संबंधित राशि को एससी निगम से करीमनगर जिला कलेक्टर के खाते में ट्रांसफर किया गया है। हालांकि, निर्वाचन क्षेत्र में गलत लाभार्थियों के चयन के खिलाफ पिछले चार दिनों के विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके चलते केवल 15 लोगों को चेक सौंपने का निर्णय लिया है।