हैदराबाद (मीना मुथा की रिपोर्ट): ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद की ओर से अनवरत राम धुन कीर्तन और रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन 14 और 15 अगस्त को जगतगीरगुट्टा स्थित परशुराम मंदिर परिसर में बहुत ही भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रेस विज्ञप्ति देते हुए समाज के महासचिव इंद्रदेव सिंह ने कहा कि इस आयोजन में हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में बसे श्रद्धालुओं ने भारी मात्रा में पूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लिया।
दो दिनों के इस अनुष्ठान का शुभारम्भ 14 अगस्त को प्रातः समाज के कार्यकारिणी द्वारा भगवान की प्रतिस्थापना एवं आह्वान से हुआ। इसके बाद सदस्यों की ओर से तुलसीकृत रामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया और निरंतर रामधुन कीर्तन के साथ अष्टयाम किया गया। समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर एवं महासचिव ने अपनी पत्नी श्रीमती बेबी सिंह के साथ पूजा में बैठकर मंत्रोच्चार से भगवान का आह्वान किया।
अखंड रामायण पाठ में समाज के वरिष्ठ सदस्य सी के सिन्हा, रामदाहिन चौधरी, पूर्व अध्यक्ष गोपाल चौधरी और गोविंद राय, मानवेंद्र मिश्रा, श्री मनोज शाही आदि के साथ महिलाओं की ओर से उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा, श्रीमती अनीता राय, श्रीमती गरिमा आनंद, श्रीमती रूपम सिंह, श्रीमती गीतू शर्मा, श्रीमती मीतू शर्मा, श्रीमती सुनीता शाही, श्रीमती सपना साही, श्रीमती चंचला सिंह, श्रीमती रेणु सिंह आदि ने रामायण पाठ किया।
अगले दिन प्रातः हवन एवं पूर्णाहुति की गई जिसमें उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त समाज के संस्थापक अध्यक्ष राम मिश्रा, श्रीमती गीता मिश्रा, श्री शत्रुघन सिंह, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, श्री जी पी शर्मा, श्री सुनील सिंह, श्री आर पी सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री रंजीत शुक्ला, श्री पंकज सिंह, डॉ आशा मिश्रा, के साथ कई सदस्यों ने भाग लिया। अंत में पूर्ण भक्तिमय वातावरण में रामायण एवं अन्य आरती का गायन करते हुए महाआरती की गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आध्यात्मिक माहौल में भजन मंडली की ओर से 24 घंटे अनवरत विभिन्न सुरों राम धूनी का कीर्तन समा को बांधने में सफल हुआ।
अवसर पर लगातार 24 घण्टे चाय-पानी, जलपान एवं अन्नदान की व्यवस्था की गई थी जिसका आनंद समाज के सदस्यों के अतिरिक्त स्थानीय ज़रूरतमंदों ने भी उठाया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को प्रातः मंदिर परिशर में समाज के सदस्यों ने झंडोत्तोलन किया। अध्यक्ष ने स्वतंत्रता के अमृतोत्सव पर सभी को बधाई दिया और देश की तरह समाज को भी एकता और अखंडता के सूत्र में बंधे रहकर मिलजुलकर समाज कल्याण में जुड़े रहने की अपील की। प्रसाद और महाभोज के साथ यह दो दिवसिए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दो वर्षों के कोरोना काल में समाज द्वारा आयोजित यह पहला भौतिक कार्यक्रम था, जिसमें सभी सदस्यों ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुनील सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री पंकज कुमार, श्री पंकज सिंह, श्री रंजीत शुक्ला आदि का विशेष सहयोग रहा। श्री अरुण चौधरी, श्री अमर सिंह, श्रीमती प्रियंका सिंह, आदित्रि सिंह, श्री सुभाष सिंह, श्री मिथिलेश सिंह, श्री चंद्रशेखर चौधरी, कन्हैया सिंह, श्री सरोज सिंह, श्री कामेश्वर सिंह, श्री अमरेश सिंह, श्री बिपिन मिश्रा, श्री सुभाष सिंह (सादनगर) आदि ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति जताई।