हैदराबाद : बहुजन समाज पार्टी के तेलंगाना समन्वयक प्रवीण कुमार ने जोगुलंबा गद्वाल जिले के कोत्तापल्ली गांव में पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीड़ित परिवार के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है।
बसपा संयोजकने एक बार फिर केसीआर सरकार पर निशाना साधा है। आइजा मंडल के कोत्तापल्ली दुर्घटना के लिए मुख्यमंत्री केसीआर को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पक्के मकान बनाकर दी होती तो एक ही परिवार के पांच लोगों की आज मौत नहीं होती।
उन्होंने आगे कहा कि सचिवालय और प्रगति भवन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। खराब निर्माण और वास्तू दोष देकर मजबूत और पूराने सचिवालय को ध्वस्त किया गया। करोड़ो की लागत से प्रगति भवन का निर्माण किया गया। सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। यदि इसके बदले में गरीबों को पक्के मकान बनाकर देते तो आज पांच लोगों की जान बच जाती थी।
संबंधित खबर :
तेलंगाना : भारी बारिश बन गया अभिशाफ, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
आपको बता दें कि आइजा मंडल के कोट्टापल्ली गांव में रविवार को सुबह हुई भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता समेत तीन बच्चे शामिल है। गांव के हरिजन मोशे, पत्नी शांतम्मा, पुत्र रामू, चरण और तेजा की मौत हो गई। एक अन्य पुत्र चिन्ना, पुत्री स्नेहा घायल हो गये।