हैदराबाद: तेलंगाना में शादी के मंडप में अप्रत्याशित त्रासदी हुई है। बेटी की भव्य रूप से शादी करने वाले बाप की उसी मंडप में मौत हो गई। इसके चलते शादी के मंडप में तब तक बजने वाले मंगल ध्वनि बंद हो चुके और रोने की आवाज से गूंज उठा।
बाप ने बेटी के पैर धोकर कन्यादान किया। इसके बाद दामाद बेटी को अरुंधति का तारा दिखाने ले गया। इसके कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई। यह दुखद घटना वरंगल शहर में घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, वरंगल शहर के वेणुरावपुरी कॉलोनी निवासी बोरिगम वेंकटराम नरसय्या-कलावती दंपत्ति को तीन बेटियां है। इनमें से छोटी बेटी की शादी शनिवार को काशीबुग्गा के पद्माशाली कल्याण मंडप में भव्य रूप से संपन्न हुई।
नरसय्या ने लाड़ प्यार से पली अपनी बेटी की शादी रिश्तेदारों की मौजूदगी में कर दी। इसी क्रम में बेटी की शादी के कुछ ही मिनटों में अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।
एक तरफ सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे हैं थे, तो दूसरी परिजन मातम में डूब गये थे। मंगल ध्वनि बंद हो चुकी थी। यह देख सभी अवाक रह गये। दुल्हन बाप को पकड़कर फूट-फूट कर रो पड़ी। रात को नरसय्या का अंतिम संस्कार किया गया।