हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद द्वारा महा रामनवनी के अवसर पर आयोजित राम लला का जन्म अनुष्ठान बुधवार को समाज के अपने परशुराम मंदिर जगतगीरगुट्टा में पूर्ण भक्तिभाव पूर्वक संपन्न हुआ। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम एवं परशुराम जी की पूजा के साथ हुआ। पूजा पर कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह अपनी पत्नी रूपम सिंह के साथ बैठे।
समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। गायक मंडली एवं समाज के सदस्यों ने सश्वर सुंदर कांड का पाठ किया एवं राम जन्म भजन का भाव पूर्वक गान किया। सुंदर कांड पाठ में पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, सुधा राय, शत्रुघ्न सिंह, डॉ आशा मिश्रा, निश्चला राय, पिंकी राय, ललन ठाकुर, सोनी सिंह, मधु सिंह, कल्पना चौधरी आदि ने भाग लिया। उपस्थित सदस्यों द्वारा सामूहिक हवन और आरती की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में गिरिवर्धन रेड्डी (बीजेपी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, मेडचल) पधारे और पूजा में भाग लिये। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता शेखर यादव, मुरली गौड़, श्रीमती सुधा, अरुणा रेड्डी, और रमेश गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे। इन सभी का अंगवस्त्र के साथ सम्मान किया गया। अतिथियों ने ब्रह्मर्षि द्वारा इस तरह के अनुष्ठान के आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इस आयोजन में कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार सिंह, मोहन सिंह, सुनील सिंह, पंकज सिंह ने विशेष सहभागिता निभाई। कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने आय व्यय का कार्य सम्भाला। अन्नदान कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण के साथ आयोजन संपन्न हुआ। अवसर पर सौरभ सिंह, रूपाशी सिंह, अजीत कुमार, मुकुंद चौधरी, अमीशा कुमारी, प्रणव आनंद, अभिषेक कुमार, कामेश्वर ठाकुर और अन्य उपस्थित रहे।