MIDHANI
हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद ने मंगलवार को जगतगीरगुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में द्विदिवसीय अष्ट्याम कार्यक्रम, अखंड रामायण पाठ एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह का पावन आयोजन भव्यता पूर्वक संपन्न किया। समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र ने प्रेस को बताया कि दो दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ।
जिसमें अध्यक्ष सपत्नीक व कार्यकारिणी सदस्य विनोद राय सपत्नीक ने पण्डीजी के सहयोग से भगवान का आवाहन एवं पूजन कर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा किया। तत्पशचात् समाज के सदस्यों द्वारा रामचरितमानस मानस का अखंड पाठ और कीर्तन मंडली द्वारा हरे राम, हरे कृष्ण का सश्वर जाप करते हुए कीर्तन की शुरुआत की गई।
दो दिन के इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में पूर्व महासचिव इंद्रदेव सिंह, महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, डॉ आशा मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, निश्चला राय, सुधा राय, रागिनी सिन्हा, शिल्पी, सोनी सिंह, बेबी सिंह, रूपम सिंह, रामगोपाल चौधरी, वरिष्ठ सदस्य रामदहिन चौधरी, शत्रुघन सिंह, रंजित कुमार शुक्ला आदि ने रामायण पाठ में भाग लिया। १५ अगस्त को इस पवित्र अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई जिसमें सामूहिक हवन और महा आरती किया गया।
हवन में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त स्वप्निल-अभिषेक राय, इंद्रदेव-बेबी सिंह, प्रेमशंकर-सरोज सिंह, आर एस शर्मा-उषा शर्मा, सतीश-विधात्री सिंह, गोविंद जी-सुधा राय, गोपाल-मीनाक्षी चौधरी, आदि जोड़ियों के साथ सपत्नीक विनोद राय, रामदहि चौधरी एवं सुजीत ठाकुर, किशन चौधरी, अनुराग शर्मा, मोहन सिंह, अमर भूषण सिंह, मुकेश कुमार आदि सभी उपस्थित सदस्यों ने आहुति देकर पूर्णाहुति संपन्न किया। समाज बंधु एवं भारी संख्या में उपस्थित भक्तगणों ने महाआरती में भाग लिया और अपने हाथों से भगवान की आरती किया।
MIDHANI
तत्पश्चात् सभी भक्त गणों के लिए प्रसाद वितरण और भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समाज के अध्यक्ष के साथ गोविंद राय, विनोद राय, मोहन सिंह, अमर सिंह, मुकेश कुमार, अमित सिंह, सतीश सिंह, सुधा राय, विधात्री सिंह, मीनाक्षी चौधरी, बेबी सिंह आदि ने मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति ब्रह्मर्षि समाज का प्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन में कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह, अमर सिंह और इंद्रदेव सिंह ने अहम भूमिका निभाई। इनके अतिरिक्त गोविंद जी राय, कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, मुकेश सिंह, रंजीत शुक्ला, सुशील कुमार आदि ने अपने विशेष योगदान से इस आयोजन को भव्य बनाया। महासचिव सुनील सिंह ने आयोजन की व्यवस्था में सहयोग दिया। अवसर पर बी जे पी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव एवं श्रीशैलम गौड़ आदि ने भी इस अनुष्ठान में अपनी विशेष उपस्थिति देकर ईश्वर के प्रति आस्था व विश्वास एवं ब्रह्मर्षि के प्रति स्नेह का परिचय दिया।
MIDHANI
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पूजा अर्चना के साथ अनवरत भंडारा का आयोजन किया गया जिसका लाभ समाज बंधुओं के साथ स्थानीय भक्त गणों ने जमकर उठाया। इस पावन अवसर पर उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त सौरव सिंह, संजीव मिश्रा, सुभाष सिंह, पी एन राय, चंद्रमोहन सिंह, ख़ुशबू , राघवेंद्र सिंह, विक्की, भूपेन्द्र मिश्रा, गजेंद्र मिश्रा, राम प्रवेश सिंह आदि ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफलता प्रदान की।