हैदराबाद: बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक बार फिर कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो लोग मेरे आसपास रहते हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।” आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को इससे पहले यानी जुलाई 2020 भी कोरोना हो चुका था। तब 22 दिन अस्पताल में रहे थे।
वैक्सीनेटेड होने के बावजूद अमिताभ बच्चन कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर पर दी। साथ ही उन्होंने करीब रहे लोगों से टेस्ट करवाने की अपील भी है। अमिताभ 79 साल के हैं और दूसरी बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं। अमिताभ के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही लोग उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
केबीसी होस्ट कर रहे हैं अमिताभ
इस समय अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पती के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में अमिताभ को देखना लगभग सभी पसंद करते हैं। उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। संभव है कि जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी तब तक वो केबीसी होस्ट नहीं कर पाएंगे। अब देखना यह है कि इस शो को कितनों दिनों के लिए रोका जाएगा या फिर अमिताभ की जगह कोई और आएगा।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1562136557506613249?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1562136557506613249%7Ctwgr%5E5cac736d923d2df68142ccb715ce993f791ddf25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-amitabh-bachchan-corona-positive-tweet-said-all-around-should-be-tested-6978626.html
दूसरी ओर टोमैटो फ्लू को लेकर केंद्र ने मंगलवार को राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, दो महीने पहले 6 मई को केरल में इसके मरीज मिले थे। केरल के बाद ओडिशा में भी इसके मामले पाए गए हैं। अब तक 5 साल से कम उम्र के 82 से ज्यादा बच्चों में यह संक्रमण पाया जा चुका है। फिलहाल इसके लिए कोई दवा तैयार नहीं है, लेकिन इसका मंकीपॉक्स, डेंगू या अन्य किसी बिमारी से संबंध नही है।