गोदावरी नदीं में नाव डूबी, 11 लोग सुरक्षित, एक लापता

हैदराबाद: भद्रादी कोत्तागुडेम (Bhadradri Kothagudem) जिले के बुर्गमपहाड मंडल (Burgampahad Mandal) मुख्यालय में बाढ़ पीड़ितों को ले जा रहा एक नाव गोदावरी नदी पलट गया। यह दुर्घटना का शुक्रवार रात को हुई है। दुर्घटना के समय नाव में 12 लोग सवार थे। इनमें 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जबकि एक व्यक्ति लापता है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुर्गमपहाड स्थित भारती भवन में ठहरे 12 बाढ़ पीड़ितों को मुख्य पुनर्वास केंद्र को नाव में ले जाते समय नाव एक बिजली के खंभे से टकराया। इसके चलते नाव में बैठे 12 लोग पानी में गिर गये। गिरते ही सभी लोग चिखने और चिल्लाने लगे।

संबंधित खबर:

लोगों की चिखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर एनडीआरएफ दल और स्थानीय युवकों ने गोदावरी नदी में गिरे 11 लोगों को सुरक्षित निकाला। मगर बुर्गमपहाड के एससी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X