हैदराबाद: प्रतिबंध, गिरफ्तारी और अनुमति विवाद के बीच और तेलंगाना उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के चलते शनिवार को हनुमाकोंडा में भाजपा जनसभा आयोजित कर रही है। मालूम हो कि मुनुगोडु उपचुनाव और राजा सिंह के विवादित भाषण को लेकर सत्तारूढ़ टीआरएस और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है।
इसी क्रम में शनिवार को हनुमाकोंडा में होने वाली भाजपा की जनसभा को पहले कॉलेज के प्राचार्य और पुलिस ने अनुमति दी और बाद रद्द कर दी। इसके चलते पार्टी के नेताओं ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने कई शर्तों के साथ जनसभा को इजाजत दी। इस जनसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा शामिल हो रहे हैं।
उधर, हाईकोर्ट की अनुमति से बंडी संजय की पदयात्रा हमेशा की तरह जारी है। जनगांव जिले के पन्नूर के पास टीआरएस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की पदयात्रा को रोकने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा और टीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
इस झड़प पर बंडी संजय ने आरोप लगाया कि पदयात्रा को रोकने का मकसद केसीआर बेटी कविता की दिल्ली शराब घोटाले में संलिप्तता पाये जाने को लेकर उठे विवाद पर से लोगों का ध्यान भंग करना मात्र है। बंडी संजय की पदयात्रा और भाजपा जनसभा दोनों शनिवार को समाप्त होगी।