हैदराबाद : तेलंगाना में वैक्सीन को लेकर आलोचना और प्रति आलोचना जारी है। वैक्सीन को लेकर टीआरएस और एमआईएम नेताओं द्वारा केंद्र सरकार की गई आलोचनाओं का बीजेपी नेता विजय शांति (रामुलम्मा) ने खंडन किया है। विजयशांति ने मंत्री केटीआर की ओर से रविवार को किये गये ट्वीट की भी आलोचना की है। इसी क्रम में रामुलम्मा ने एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा की गई टिप्पणी पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ओवैसी की ओर से देश में कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना पर पलटवार करते हुए विजयशांति ने अपने ही अंदाज में आलोचना की है। विजय शांति ने फेसबुग पोस्ट में कहा, “ओवैसी जी 135 करोड़ से अधिक की आबादी वाले देश में कोविड के टीके की कमी स्वाभाविक है। इस समय पूरी दुनिया में ऐसी ही हालात है। जुलाई 2020 में वैक्सीन को कहां पर मंजूरी दी गई है और इसके लिए किसको ऑर्डर देना चाहिए?”
बीजेपी नेता ने कहा, “ओवैसी जी, हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लेना चाहिए। क्या यह बात आपको समर्थन करने वाले टीआरएस के नेता केसीआर बताया नहीं? निजी अस्पतालों को 25 फीसदी देना वीआईपी कल्चर है, तो क्या टीआरएस सरकार को वैक्सीन खरीदने करने की अनुमति मांगने का मतलब ब्लैक मार्केट कल्चर के लिए है?”
गौरतलब है कि वैक्सीन को लेकर ओवैसी ने कहा, “जुलाई 2020 में वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया गया होता ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती थी। वैक्सीन की कमी है, तो 25 फीसदी निजी अस्पतालों में कैसे दे रहे हैं? प्रधानमंत्री मोदी वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं।”