हैदराबाद: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये हैं। बिल गेट्स ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। बिल गेट्स ने कहा, “मैं कोविड से संक्रमित हो गया हूं। मैं हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहा हूं और जब तक मैं फिर से स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक आइसोलेट रहकर विशेषज्ञों की सलाह का पालन कर रहा हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वैक्सीन लग गई और मेरे पास टेस्टिंग व अच्छी मेडिकल केयर की एक्सेस है।”
गौरतलब है कि बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी संपत्ति ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक अभी 119 अरब डॉलर है। बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मिलिंडा गेट्स Bill & Melinda Gates Foundation चलाते हैं। सिएटल स्थित ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन है। इसके पास लगभग 65 अरब डॉलर की निधि है।
बिल गेट्स वैश्विक महामारी से निपटने के उपायों, खासकर गरीब देशों तक टीकों और दवाओं की पहुंचाने के समर्थक रहे हैं। गेट्स फाउंडेशन ने अक्टूबर में कहा था कि वह दवा कम्पनी ‘मर्क’ की एंटीवायरल कोविड-19 गोली की जेनेरिक दवाओं को कम आय वाले देशों तक पहुंचाने के लिए 12 करोड़ डॉलर खर्च करेंगे।
बिल गेट्स ने आगे कहा कि गेट्स फाउंडेशन आज दो साल में पहली बार एक साथ आ रही है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं सभी को देखने और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए टीम्स में हूं। हम भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हममें से किसी को भी फिर से महामारी से नहीं जूझना पड़े। (एजेंसिया)