बिहार समाज सेवा संघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, इन वक्ताओं ने दिया संदेश

हैदराबाद: बिहार समाज सेवा संघ ने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। संगठन के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने हैदरबस्ती, सिकंदराबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ वंदे मातरम् के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम में चेयरमै राजू ओझा, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, सांस्कृतिक संयोजक दीपक तिवारी, वरिष्ठ सदस्य प्रताप गौरव और पूर्व अध्यक्ष पप्पू सिन्हा, राकेश सिंह सहित संघ के अनेक पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनके अलावा शहर के प्रख्यात वकील और समाज के सदस्य शशि सिन्हा, दिनेश ठाकुर और अनिल सिंह जी भी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक संयोजक दीपक तिवारी के नेतृत्व में बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में अध्यक्ष मनीष तिवारी ने समाज को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग करने का सुझाव दिया। सचिव विकास सिंह ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हमें समानता, सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें-

चेयरमैन राजू ओझा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए समाज सेवा को देश की प्रगति का आधार बताया। कार्यक्रम में अन्य सदस्य- चुन्नू बाबा, विशाल तिवारी, अमित ओझा, कुंदन पांडे, देवा, खुर्शीद, शाकिब, आशीष प्रजापति, रमन यादव, दिनेश साह मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और देश व समाज के उत्थान के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X